मोदी का बिहार मिशन 23 अक्टूबर से 12 दिन में 12 रैलियां

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 16, 2020

23 अक्टूबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ‘मिशन बिहार’ की शुरुवात करंगे। इस मिशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। इस बार खास बात है कि हर मंच पर मोदी के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे। रोज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

मिशन बिहार के दौरान मोदी 23 अक्टूबर को पहली रैली सासाराम, गया और भागलपुर को संबोधित करेंगे। 28 अक्टूब को दूसरी रैली दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होगी। और तीसरी रैली एक नवंबर को तीसरी रैली छपरा, मोतिहारी और समस्तीपुर में होगी। और आखिर रैली 3 नवंबर को सहरसा, अररिया और बेतिया में होगी।

बिहार विधानसभा को करीब आते देख सभी पार्टी ने प्रचार तूफानी तरीके से शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार लगातार जनता को संबोधित कर रहे है, अब उन्होंने वर्चुअल के साथ साथ एक्चुअल रैली भी कर रहे है। वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा जोरों शोरो से बिहार में प्रचार कर रहे हैं। अब प्रदानमंत्री खुद 23 अक्टूबर से रण में उतरेंगे।

वहीँ इस बार जनशक्ति पार्टी और एनडीए अलग हो गए है। नीतीश कुमार से चिराग पासवान पहले से ही नाराज चल रहे है। और चिराग पासवान ने इस बार ऐलान कर दिया है कि वो अकेले ही चुनाव लड़ेंगे। लोजपा के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए है।