DA Hike : राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। जिसका सीधा-सीधा लाभ हजारों कर्मचारियों को मिलने वाला है।लंबे समय से कर्मचारी संघ महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। हालांकि इस बार राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी में कार्य काफी देरी देखने को मिली है।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव

बता दे कि आगामी चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा आखिर कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के भुगतान करने लिया गया है। वहीं बिहार सरकार द्वारा हुए कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव रखे गए थे। जिसे मंजूरी दी गई है।
महंगाई भत्ते को 11% से बढ़ाया गया
सरकार के इस फैसले के साथ ही पंचम केंद्रीय वेतनमान प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया गया है। उनके महंगाई भत्ते को 11% से बढ़ाया गया है। इसके लिए राज्य सरकार पर 1070 करोड रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार देखने को मिलेगा।
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 6% की बढ़ोतरी
छठे वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 6% की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अब पांचवें केंद्रीय वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए 1 जनवरी 2025 से उनके महंगाई भत्ते को 455 से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है। उन्हें उनके मूल वेतन का 466 प्रतिशत महंगाई भत्ते के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।
4 महीने की एरियर राशि का भी भुगतान
छठे केंद्रीय वेतनमान में वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी 2025 से उनके महंगाई भत्ते को 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत किया गया है। उनके महंगाई भत्ते में 6% की बढ़ोतरी की गई है। इन सभी कर्मचारियों को 4 महीने की एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। वित्त विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले आदेश के बाद कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होगा।