बिहार: पूर्व CM के घर Corona विस्फोट, परिवार समेत 18 सुरक्षाकर्मी हुए संक्रमित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 3, 2022

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के प्रमुख जीतनराम मांझी कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आ गए हैं। इतना नहीं बल्कि मांझी के साथ साथ उनकी पत्नी, बेटी, बहू और 2 स्टाफ मेंबर सहित 18 सुरक्षाकर्मी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम मांझी का पूरा परिवार ही कोरोना का शिकार हो गया है। उनके परिवार में पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्णा मांझी, बहू दीपा मांझी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। साथ ही, निजी सचिव गणेश पंडित सहित 18 सुरक्षाकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

ALSO READ: Lock down जैसे बनें हालात : स्कूल तो हो गए बंद, अब लिया ये बड़ा फैसला

गौरतलब है कि, बिहार में इससे पहले सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकलने से हड़कंप मच गया था। बता दें कि, सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शामिल होने पहुंचे जो 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वे सभी सासाराम से आए थे। जनता दरबार में जाने से पहले एंटीजन टेस्ट होता है, इसमें सभी संक्रमित निकले थे।

देश में एक बार फिर कोरोना का कहर शुरू हो गया है। जिसके साथ ही राज्य और केंद्र सरकार ने पाबंदियां फिर से शुरू कर दी है। बीते दिन यानी रविवार को बिहार में कोविड संक्रमण के कुल 352 नए केस सामने आए। अकेले राजधानी पटना जिले में भी 142 पॉजिटिव मिले। राज्य में अभी 1074 केस एक्टिव हैं।