MP

बिहार: सीएम नितीश ने किया एलिवेटेड पथ का लोकार्पण, कहा- एम्स तक आने-जाने में होगी सहूलियत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 30, 2020

पटना। बिहार में स्टील से बना देश का पहला रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी जनता के लिए अब खुल गया है। इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया। पटना एम्स से दीघा तक जाने वाली 12 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड के बन जाने से अब आरा से छपरा जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो मिलेगी। आमलोगों को काफी हद तक जाम से भी निजात मिलेगी। एलिवेटेड सड़क के बेहतर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल समेत 5 इंजीनियरों को पुरस्कृत किया।

वही, लोकार्पण के साथ ही इस सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने लोकार्पण के बाद कहा कि, इस सड़क के बन जाने से अब लोगों को एम्स तक आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। नई सरकार के गठन के बाद यह पहला लोकार्पण कार्यक्रम था।

बिहार: सीएम नितीश ने किया एलिवेटेड पथ का लोकार्पण, कहा- एम्स तक आने-जाने में होगी सहूलियत

बता दे कि, 1289.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 12.27 किलोमीटर लम्बा यह पथ बिहार का सबसे लंबा एलिवेटेड पथ है। पटना-दिल्ली रेललाइन के ऊपर 106 मीटर लंबा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना है। नेहरू पथ पर पूर्व से निर्मित आरओबी के कारण एलिवेटेड पथ की ऊंचाई लगभग 25 मीटर है, जिसका निर्माण अपने आप में काफी चुनौतीपूर्ण था। जिसे सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।