करोड़ों किसानों के लिए अपडेट, इस त्यौहार के बाद आएंगे PM Kisan के 20वीं किस्त के 2000 रुपए! आधार सीडिंग सहित Ekyc करें पूरा

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 7, 2025
pm kisan

PM Kisan : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजना है। इनमें किसानों को सालाना 6000 रुपए तीन समान किस्तों में उपलब्ध कराए जाते हैं। हर 4 महीने पर ₹2000 खाते में भेजे जाते हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये यह राशि जारी की जाती है।

किसानों के खाते में पहुंचने वाली राशियों से उन्हें आर्थिक मजबूती मिलती है। यह लागू किसानों को दिया जाता है। जिनके पास दो हेक्टेयर तक जमीन है। हालांकि इसके लिए किसान को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। बता दे कि अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की राशि जारी की जा चुकी है। 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को जल्द लाभ मिलेगा।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आखिर अगली किस्त कब तक आ सकती है? बता दे कि अक्षय तृतीया के बाद अगली किस्त की राशि किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। पीएम किसान योजना के नियम अनुसार पहली क़िस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जबकि दूसरी किस्त का भुगतान अगस्त से नवंबर के बीच किया जाता है तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है।

9 लाख से अधिक किसानों को लाभ

ऐसे में अगली किस्त अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच जारी किए जाने का अनुमान है।4 महीने के हिसाब से 20वीं किस्त का भुगतान अक्षय तृतीया के पास जून 2025 में किया जा सकता है। अब तक 9 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है। 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकते हैं।

प्रक्रिया को करे पूरा 

जिन किसानों को योजना के 20th  किस्त का लाभ लेना है, उन्हें भूलेख का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक और एनपीसीआई Link सहित केवाईसी पूरा करना अनिवार्य है अन्यथा वह राशि से वंचित हो सकते हैं। इसके अलावा फॉर्म भरते समय नाम, पता, आधार संख्या और बैंक नंबर आदि कोई गलती हो तो उसे भी सुधार करना अनिवार्य होगा वरना किसान लाभ से वंचित हो सकते हैं।