Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस होटल में लेंगे सात फेरे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 9, 2023

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Venue: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी सगाई के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई है। अदाकारा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ सगाई की है। सगाई के बाद से ही दोनों की शादी को लेकर भी कई तरह के कयास बने हुए हैं। ऐसे में पिछले दिनों ही परिणीति चोपड़ा अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंची थी।

जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि अभिनेत्री राघव चड्ढा के साथ राजस्थान में शादी करने वाली है। ऐसे में अब शादी को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, जिसके अनुसार परिणीति चोपड़ा उदयपुर में मौजूद एक आलीशान होटल में राघव चड्ढा के साथ सात फेरे लेने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स ने अनुसार परिणीति चोपड़ा उदयपुर के होटल द ओबरॉय उदयविलास में सात फेरे लेने वाली है।

Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस होटल में लेंगे सात फेरे

मिली जानकारी के अनुसार राघव चड्ढा और परिणीति की शादी काफी ट्रेडिशनल रूप में होने वाली है, जिसमें फिल्मी सितारों के साथ ही राजनीतिक पार्टी के कई दिग्गज अपनी शिरकत करते हुए नजर आएंगे, हालांकि शादी की तारीखों का ऐलान तो नहीं हो पाया है। लेकिन जिस तरह से रिपोर्ट सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों सितंबर के बाद कभी भी शादी रचा सकते हैं।