पीएम मोदी का बड़ा बयान, तीन तलाक के समर्थक वोट बैंक के भूखे लोग, बेटियों का जीवन हो रहा बर्बाद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 27, 2023

MP News : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने चुनावी शंखनाद करते हुए विपक्ष पर करारा हमला भी किया है। वहीं तीन तलाक पर भी पीएम मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, तीन तलाक बेटियों के लिए अन्याय है। तीन तलाक के समर्थक वोट बैंक के भूखे लोग है। उन्होंने यह भी कहा कि, बेटियों के जीवन बर्बाद हो रहे है साथ ही कई परिवार भी तीन तलाक से तबाह हो रहे है।

उनका यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि इस साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान का शंखनाद करने के लिए खुद भोपाल पहुंचे है। उन्होंने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के अंदर छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके साथ संवाद किया। पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, वकालत करते हैं, ये वोटबैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों को तबाह कर दिया है। उनके ही एक वर्ग ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया है। इस पर कभी चर्चा नहीं हुई। आज भी उन्हें बराबरी का हक नहीं मिलता। उन्होंने आगे कहा, बीजेपी को बड़ा बनाने में मध्य प्रदेश का बड़ा योगदान रहा है। मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है। इस वजह से ऐसी ऊर्जावान मध्य प्रदेश की धरती पर मेरा बूथ सबसे मजबूत इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए मुझे ह्दय से आनंद आ रहा है।