पं. प्रदीप मिश्रा को बड़ा झटका! कथा आयोजन को नहीं मिली अनुमति

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 29, 2024

एमपी के प्रसिद्द कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सीहोर वाले पंडित के नाम से मशहूर पंडित मिश्रा को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. बता दे कि सावन के महीने में होने वाली उनकी कथा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. अनुमति मिलने के बाद ही वे शिवपुराण या कोई भी कथा का आयोजन कर पाएंगे.


बताया जा रहा है कि आयोजन समिति कि ओर से मांगी गई अनुमति को लोरमी एसडीएम ने अस्वीकार करते हुए फिलहाल रोक दिया है. उनका कहना है कि जिस जगह पर कथा का आयोजन होना है वहां पर व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए है. ऐसे में किसी भी तरह के हादसे की स्थिति बन सकती है.

वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय प्रशासन की ओर से इस मामले में 6 विभागों से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की यह कथा 2-3 अगस्त से लोरमी में होने वाली थी, जिसको लेकर समिति की ओर से अध्यक्ष अनिल सलूजा ने परमिशन मांगी थी.

बता दे कि बीते दिनों ही यूपी के हाथरस में मची भगदड़ ने पूरे देश हड़कंप मचा दिया था. कई लोगों की जान जाने के बाद प्रशासन ने अब सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते अभी कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं के आयोजनों पर भी रोक लगी हुई है. क्योंकि पंडित मिश्रा की कथा में भी भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में भगदड़ मचने की संभावना ना बन जाए इसलिए अभी अनुमति नहीं दी गई है.