BCCI को बड़ा झटका, पूर्व चयनकर्ता का कोरोना से निधन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 2, 2021

नई दिल्ली : कोरोना वायरस ने देशभर में अपना आतंक मचा रखा है. आम लोगों के साथ कई दिग्‍गज भी कोरोना के शिकार बन गए हैं.अब भारतीय क्रिकेट जगत से आई खबर ने हर किसी को झटका दे दिया है.भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चयनकर्ता और राजस्थान के पूर्व कप्तान किशन रुंगटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. जयपुर के अस्पताल में कोविड-19 से जूझने के बाद उनका निधन हो गया. जानकारी के अनुसार उनकी उम्र 88 वर्ष की थी.

यह अनुभवी प्रशासक पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था और शनिवार को उनका निधन हो गया. बीसीसीआई के सूत्र ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया कि राजस्थान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता किशन रुंगटा का कोविड-19 से निधन हो गया. रुंगटा मध्य क्षेत्र से 1998 में चयनकर्ता रहे. उन्होंने 1953 से 1970 के बीच 59 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 2717 रन बनाए.