यूपी बोर्ड का बड़ा प्लान, 10वीं में नहीं होगा अब कोई भी छात्र फेल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 22, 2021

उत्‍तरप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद इस साल 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने की पूरी तैयारी में हैं। दरअसल, अब जल्द ही यूपी सरकार हाईस्कूल के 29.94 लाख छात्रों को बिना परीक्षा दिये प्रमोट करने का एलान कर सकती है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद से इसको लेकर ये प्रस्ताव मांगा गया था जिसके बाद सरकार ने ये तय किया है।


कहा जा रहा है कि परीक्षाएं रद्द करने पर सभी छात्रों को अगली क्‍लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। ऐसे में कोई भी छात्र फेल नहीं किया जाएगा। ऐसे में सभी छात्रों के मन में काफी ज्यादा ख़ुशी है। आपको बता दे, राज्‍य पर गहराते कोरोना संकट को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है।

हालांकि छात्रों को प्रमोट करने के लिए बोर्ड 9वीं क्‍लास के फाइनल एग्‍जाम के मार्क्‍स चेक करेगा। इसको लेकर बोर्ड ने राज्‍य के सभी स्‍कूलों को 24 मई तक छात्रों के 9वीं के मार्क्‍स ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। इसके आधार पर ही छात्रों को उनके पिछली कक्षा के फाइनल एग्‍जाम के मार्क्‍स के आधार पर प्रमोट कर दिया जाएगा। ऐसे में इस फॉर्मूले के तहत किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मार्कशीट तैया‍र करने का डिटेल्‍ड प्‍लान भी जल्‍द जारी किया जा सकता है।