MP

बड़ी खबर: भोपाल के लोकायुक्त ऑफिस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 26, 2024

भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। राजधानी भोपाल में स्थित लोकायुक्त ऑफिस में भीषण आग लग लग गयी हैं। आग लगने की सुचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।

सूत्रों के मुताबिक, कोहेफिजा थाना क्षेत्र में स्थित लोकायुक्त कार्यालय परिसर में पुराने फर्नीचर में आग लग गई। आज रविवार की छुट्टी होने के कारण स्टाफ मौजूद नहीं था, जिसके कारण लोगों ने आग को देखते ही दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने में सफल रहीं। हालांकि आग का कैसे लगी। इसका कारण अभी तक पता नहीं लगा है, जाचं शुरू कर दी गई हैं।

बड़ी खबर: भोपाल के लोकायुक्त ऑफिस में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

तेज धूप के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही हैं, साथ ही ये भी जाचं की जा रही हैं कि यह किसी की साजिश तो नहीं। आग लगने का कारण जाचं समाप्त होने पर सामने आएगा।