बड़ी खबर : कमलनाथ का मुख्यमंत्री को पत्र! आदिवासी दिवस पर प्रदेश में हो अवकाश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 25, 2024

MP News : मध्यप्रदेश से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहाहै कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आने वाली 9 अगस्त 2024 को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।


गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार ने 9 अगस्त विश्व आदि दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी, जिसे शिवराज सरकार ने समाप्त कर दिया था। उसे फिर से शुरू करने को लेकर कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है।

बड़ी खबर : कमलनाथ का मुख्यमंत्री को पत्र! आदिवासी दिवस पर प्रदेश में हो अवकाश

कमलनाथ ने कहा कि अवकाश समाप्त करने से आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है। अवकाश घोषित करने के साथ ही हर विकासखंड में आदिवासी दिवस समारोह मनाया जा सके इसके लिए हर विकासखंड को एक निश्चित राशि मध्य प्रदेश सरकार प्रदान करे।