दिल्ली के आकाशवाणी भवन से बड़ी खबर, लगी आग, दमकल की 8 गाड़िया पहुंची

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 24, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित आकाशवाणी भवन से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल आज सुबह आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल में आग लगने की खबर सामने आयी है। दिल्ली फायर स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक आग आकाशवाणी भवन के पहले फ्लोर पर स्थित रूम नंबर 101 में लगी थी। जानकारी मिलने के तुरंत बाद आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां भेजी गईं, जिन्होंने थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर फायर स्टेशन को आकाशवाणी भवन में आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद घटनास्थल की ओर दमकल की गाड़ियां रवाना हो गईं। हालांकि रहत की बात यह है कि, इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वही शुरुआती जांच में पता लगा है कि ट्यूबलाइट में स्पार्क होने के चलते रूम में आग लगी थी। जिस पर समय रहते ही काबू पा लिया गया है।

बता दे कि, बीते शुक्रवार को दिल्ली के ITO स्थित इंजिनियर्स भवन में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। तब दमकल की 12 गाड़ियों ने इंजिनियर्स भवन में लगी इस आग पर काबू पाया था। वही इस घटना में एक सिक्योरिटी गार्ड बिल्डिंग छत पर ही फंस गया था। उसे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के दौरान सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।

जिसके बाद गार्ड ने बताया कि वो आग बुझाने आई दमकल की टीम को रास्ता दिखाने के लिए गया था। उसने बताया कि आग लगने के कारण काफी धुआं हो गया था इसलिए वो छत का दरवाजा खोलने के लिए गया और वहीं फंस गया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इंजिनियर्स भवन में लगी आग में भी कोई हताहत नहीं हुआ।