Free Ration Kit : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। यदि आप राशन कार्ड धारक है और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री की नीतियों को आगे बढ़ते हुए अब राज्य सरकार “सौगात ए मोदी ” राशन किट के वितरण अभियान की शुरुआत कर रही है।
राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराई जाएगी राशन किट

इस अभियान के तहत राशन कार्ड धारकों को राशन किट उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरतमंद मुस्लिम बहनों को राशन किट दी जाएगी। जिससे वह ईद के त्यौहार को बिना किसी चिंता के मना सके।
पदाधिकारियों को निर्देश
इस योजना की शुरुआत शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से की जा रही है।भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि1786 जरूरतमंद बहनों को राशन किट उपलब्ध कराई जाएगी।
सौगात ए मोदी किट में राशन की घरेलू जरूरत की सभी महत्वपूर्ण वस्तुओं को शामिल किया गया है।इसमें आटा चावल दाल तेल सेवइयां खजूर सूखे मेवे, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री दी गई है। यह किट विशेष रूप से उन परिवारों को दी जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है और त्योहार में उनकी सहायता की उन्हें जरूरत है।
इस योजना के लिए मस्जिद कमेटी की सहायता ली जा रही है। प्रत्येक मस्जिद कमेटी का पदाधिकारी सो जरूरतमंद परिवारों की पहचान करेगा और उन्हें “सौगात ए मोदी” राशन किट प्रदान की जाएगी और मुस्लिम परिवार उत्साह के साथ ईद मना सकेंगे।