सिंधिया की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक! 14 पुलिसकर्मी हुए ससपेंड, ये है मामला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 22, 2021
jyotiraditya scindia

राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता ज्योतिराज सिंधिया की सुरक्षा में आज बड़ी चूक हुई है. दरअसल, दिल्ली से ग्वालियर आ रहे पायलट वाहन में बैठे पुलिसकर्मी सिंधिया के वाहन की जगह, उसी रंग की ही दूसरी गाड़ी को सुरक्षा देने में लग गए थे. पुलिसकर्मियों की इस गलती की वजह से 14 कर्मी सस्पेंड हो गए.

मुरैना के 9 और ग्वालियर के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जब तक पुलिसकर्मियों को गलती का एहसास हुआ तब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी काफी आगे निकल चुकी थी. सांसद सिंधिया की सुरक्षा में हुई लापरवाही में 14 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. सिंधिया को जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा केंद्र सरकार की ओर से दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंधिया आज भोपाल दौरा करने के बाद सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के घर करेंगे भोजन करेंगे। साथ ही वे समर्थक नेताओं विधायकों और मंत्रियों से भी मिलेंगे.