बिहार में बड़ा लॉक डाउन, नितीश सरकार ने दिए आदेश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 29, 2020
UP lockdown

पटना: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा विश्व जुंज रहा है, वही संक्रमण को रोकने ने लिए बिहार में नितेश सरकार ने लॉकडाउन जारी करने के आदेश दे दिए है। बिहार में 1 अगस्त से 16 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सभी प्रावधान लागू रहेंगे,जिन्हें पहले लागू किया गया था। साथ ही कन्टेनमेंट जोन में भी सख्ती बरती जाएगी।

साथ ही अगर बात की जाये बिहार में बारिश कि तो बिहार में बरसात कहर बन के बरस रही है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश से हाल-बेहाल है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ रहा है। यही वजह है कि सरकार ने लॉकडाउन की अवधी को 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने लॉकडाउन में ज्यादा बदलाव नहीं किये है परन्तु सरकारी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने का आदेश दिया है। साथ ही प्रायवेट सेक्टर में भी 50 फ़ीसदी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर पर उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान सभी शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थल बंद रखने के आदेश है।