मोदी सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी, नया आदेश हुआ जारी, खाते में बढ़कर आएगी रकम

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: October 8, 2023

Employees DA Hike : केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। मोदी सरकार द्वारा सहकर्मियों के महंगाई भत्तों में बढ़ोत्तरी की गई है। इसके लिए सरकार द्वारा नए आदेश जारी कर दिए गए है। जल्द ही कर्मचरियों के खाते में बढ़कर राशि आएगी। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि माह अक्टूबर से दिसंबर के बीच इस कर्मचारियों के खाते में पैसे आ जाएंगे।

नए आदेश के नियमानुसार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 16.8 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। DPE द्वारा 25 जून 1999 के आफिस मेमोरेंडम के अनुलंग्नक 3 में नए DA योजना का विस्तार करने का निर्देश दिया गया है। आदेश के अंतर्गत बोर्ड स्तर-बोर्ड स्तर के नीचे के अधिकारियों और सीपीएसई के गैर संघीकृत पर वृक्षों के महंगाई भत्ते की दरों में बदलाव किया गया है। यह नई दरें 1 अक्टूबर 2023 से भुगतान की जाएगी। वहीं महंगाई भत्ते की दर में वृध्दि करके 432.8 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।

सीपीएसई 1997 पे स्केल

मोदी सरकार द्वारा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी, नया आदेश हुआ जारी, खाते में बढ़कर आएगी रकम

आदेश में लिखा है कि महंगाई भत्ते की दर 432.8 प्रतिशत 1 अक्टूबर 2023 से सीपीएसई वेतनमान के अंतर्गत बोर्ड कर्मचारी और बोर्ड लेवल से नीचे के कर्मचारी सहित पर्यवेक्षकों के लिए नई दरें लागू की जाएगी। साथ ही इनके वेतनमान में लगभग 40 से 42 हजार रुपए तक वृध्दि हो सकती है। वहीं इनके महंगाई भत्ते में 16.8% की दर से बढ़ाया गया है।

सीपीएसई 2007 पे स्केल

सीपीएसई 2007 वेतनमान के अंतर्गत बोर्ड लेवल और उसके नीचे के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 215.6 % बढ़ोत्तरी की गई है। इनके महंगाई भत्ते में 10% की दर से वृध्दि किया गया है। वहीं यह महंगाई भत्ते की नई दरें 1 अक्टूबर से लागू की जाएगी।

सीपीएसई 2017 पे स्केल

बताया जा रहा है कि 1 अक्टूबर 2023 से उन्हें बढ़े हुए महंगाई भत्तों का लाभ दिया जाएगा। वहीं उनके महंगाई भत्ते में 43.8 % की वृध्दि की गई है। उनके महंगाई भत्ते में 4.8 % की बढ़ोत्तरी की गई है। तीन महीने के लिए उनके महंगाई भत्ते की दरों में संसोधन किया गया है। सीपीएसई 2017 वेतनमान के अंतर्गत बोर्ड लेवल और उससे नीचे के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दरों में भी बदलाव किया गया है।