कोरोना के नए मामलों में फिर बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 34 हजार नए केस

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण में बीते दो दिनों से गिरावट का दौर जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 34 हजार 973 नए मामले आए और 260 की मौत हो गई. मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 37 हजार 681 लोग कोविड से जंग जीतकर घर लौटे. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3 लाख 90 हजार 646 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार 299 हो चुकी है. दूसरी ओर कोविड से 4 लाख 42 हजार 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय ने बताया कि नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव केस में 2 हजार 968 की कमी दर्ज की गई है. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 हो गए हैं. इसमें 1.19% एक्टिव केस, 97.48% डिस्चार्ज्ड और 1.33 की मौत हो चुकी है. उधर ICMR के अनुसार देश में अब तक 53 करोड़ 86 लाख 4 हजार 854 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 17 लाख 87 हजार 611 सैंपल्स की जांच गुरुवार को हुई.