लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, CEC राजीव कुमार की बढ़ाई गई सुऱक्षा,IB से खतरे का मिला था इनपुट

Ravi Goswami
Published:
लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, CEC राजीव कुमार की बढ़ाई गई सुऱक्षा,IB से खतरे का मिला था इनपुट

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार ने संभावित खतरों के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को सशस्त्र कमांडो की जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इस कार्य के लिए लगभग 40-45 कर्मियों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का काम सौंपा है।

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार खतरे की धारणा रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा की सिफारिश की गई थी। यह कदम 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के आम चुनावों की तैयारियों के बीच उठाया गया है।सूत्रों ने कहा कि देश भर में यात्रा के दौरान सशस्त्र कमांडो सीईसी के साथ रहेंगे। कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई, 2022 को 25वें सीईसी के रूप में कार्यभार संभाला।उन्हें 1 सितंबर, 2020 को चुनाव निकाय में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।