बड़ा फैसला : शराब की बोतल छोटी करेगी सरकार

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 14, 2021
delhi wine shop

भोपाल: प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए तो वैसे ही प्रशासन एक्टिव है, लेकिन नकली शराब के कारण हो रही मौतों की खबरे आती ही रहती है, लेकिन अब इसके लिए भी प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक एहम निर्णय लिया है, जिसके मुताबिक अब प्रदेश में शराब दुकानों के मौजूदा ठेकों का 10 प्रतिशत मूल्य वृद्धि के साथ नवीनीकरण किया जाएगा। यह जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए होंगे।

साथ ही नकली और जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए सरकार ने यह फैसला किया है कि देसी शराब की छोटी बोतल 90 मिलीलीटर की बाजार में उपलब्ध कराइ जाएगी। इसके लिए आज यानि की शुक्रवार को CM शिवराज की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंंसिंग के माध्यम से हुई कैबिनेट बैठक में वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति को मंजूरी भी दे दी गई है।

बड़ा फैसला : शराब की बोतल छोटी करेगी सरकार

बता दें कि इस नवीनीकरण से पहले प्रदेश में अभी तक 180 मिलीलीटर की बोतल में देसी शराब मिलती थी और इसका मूल्य अधिक होने से लोग सस्ती और जहरीली शराब का सेवन करते थे जिससे मौत जैसी घटनाये होती थी।