स्वतंत्रता दिवस से पहले नाकाम हुई बड़ी साजिश, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए चार आरोपी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 14, 2021

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, चारों के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उनके पास से 55 अत्याधुनिक हथियार, 55 पिस्टल बरामद और करीब 50 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही, उनसे पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड को भी जब्त कर लिया गया है.

बता दें कि अंतरराज्यीय अवैध हथियार आपूर्ति रैकेट के प्रमुख सदस्य हथियार तस्करों के खिलाफ कई अभियानों में गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक फिरौती के लिए अपहरण के मामले में आजीवन अपराधी है और वर्तमान में पैरोल पर था. वहीं, एक आरोपी कुख्यात कौशल गैंग का करीबी था और हरियाणा और दिल्ली में दर्ज दो हत्या के मामलों में वॉन्टेड था.