दीपावली के पहले दिल्लीवासियों को बड़ा झटका, CM ने पटाखों पर लगाया बैन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 15, 2021
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली में दीपावली के पहले केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पटाखों के भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए दी है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि बीते 3 साल से दिवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.

साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी साफ कहा कि “बीते साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था. सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करे.”