पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका, अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 30, 2024

पश्चिम बंगाल के प्रभारी एआईसीसी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार सुबह कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अगले प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए सोमवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद चौधरी ने इस्तीफा दे दिया।

चौधरी, जिन्होंने 1999 से मुर्शिदाबाद जिले की सीट पांच बार जीती, हाल के लोकसभा चुनाव में पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान से हार गए, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने मैदान में उतारा था। एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पहले राज्य के वरिष्ठ नेताओं से नेतृत्व के मुद्दे पर मेल या टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से अपनी राय बताने को कहा था।

चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य और अब्दुल मन्नान, वरिष्ठ नेता दीपा दासमुंशी, अमिताभ चक्रवर्ती, नेपाल महतो, मनोज चक्रवर्ती और हाल के चुनावों में मालदा दक्षिण सीट जीतने वाले बंगाल से पार्टी के एकमात्र लोकसभा सदस्य ईशा खान चौधरी से पूछा गया था। बैठक में उपस्थित होना है.दासमुंशी केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना के प्रभारी एआईसीसी महासचिव भी हैं, जबकि मन्नान बीमारी के कारण उपस्थित नहीं हो सके।