यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दिखाए बगावती तेवर, कहा- ‘टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं…’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 24, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में नेताओं के नाराजगी का दौर जारी है. ऐसे में कांग्रेस सरकार में विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने पार्टी से अपनी नाराजगी जाहिर की है. दरअसल बीते दिन लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो चुका है. कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि सपा 63 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को जो सीटें दी हैं.

आपको बता दें सलमान खुर्शीद की नाराजगी मुख्यरूप से फर्रूखाबाद सीट को लेकर है. इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पार्टी को बगावती तेवर दिखाए हैं.इस संबंध में सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि मैं टूट सकता हूं, लेकिन झुकूंगा नहीं. उन्होंने लिखा, फर्रूखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तक़बिल का है.

यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दिखाए बगावती तेवर, कहा- 'टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं...'

सलमान खुर्शीद इस बात से नाराज हैं कि जिस फर्रूखाबाद सीट से वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, उसे सीट शेयरिंग के तहत समाजवादी पार्टी को दे दिया गया है. इस सीट से सपा ने अपना प्रत्याशी भी उतार दिया है. सलमान खुर्शीद अबतक दो बार फर्रूखाबाद सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने पहला चुनाव 1991 में जीता था, जबकि दूसरा चुनाव 2009 में जीता. उसके बाद वह लगातार दो चुनाव हार चुके हैं.

2019 में लोकसभा चुनाव नतीजो की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 5,69,880 यानी करीब 57.24 फीसदी वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याश मनोज अग्रवाल रहे, उन्हें 3,48,178 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सलमान खुर्शीद इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे, उन्हें सिर्फ 55,258 वोट ही मिले थे.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन में तय हुआ है कि यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बची हुई सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में होंगे. जिन सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया शामिल हैं.