सुप्रीम कोर्ट से आसाराम बापू को बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका हुई खारिज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 4, 2021

आज यानी शुक्रवार को यौन शोषण के मामले आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू की सेहत को देखते हुए उन्‍हें आयुर्वेदिक संस्‍थान भेजने की याचिका पर सुनवाई करने की मांग मंजूर कर ली है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को ऋषिकेश के आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती कराने की याचिका पर राजस्‍थान सरकार को नोटिस जारी किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट से पहले राजस्‍थान हाईकोर्ट ने भी आसाराम बापू को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. आसाराम बापू ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए राजस्‍थान हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत की अपील की थी. बता दें कि इससे पहले राजस्‍थान हाईकोर्ट ने आसाराम बापू के स्वास्थ्य संबंधी तमाम रिकॉर्ड्स उनके बेटे नारायण साई को उपलब्ध करवाए जाने के आदेश दिए थे.