दो साल में ‘टोल मुक्त’ हो जाएगा भारत, केंद्रीय मंत्री गडकरी का बड़ा ऐलान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 17, 2020

नई दिल्ली : गुरुवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा है कि आने वाले दो सालों में भारत टोल नाकों से आजाद हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, इससे बिना रुकावट वहां देश में कभी भी आ-जा सकेंगे. इससे टोल नाकों पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा पाया जा सकेगा.

केंद्रीय मंत्री निति गडकरी ने गुरुवार को एसोचैम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने गडकरी ने कहा कि रूसी सरकार की मदद से जल्‍द से जल्‍द ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) को भी अंतिम रूप देने की हमारी योजना है. इसमें सफलता मिलते ही आगामी दो सालों में देश टोल मुक्‍त हो जाएगा.

आगे इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ‘इसके बाद पैसा बैंक खातों से सीधे डिडक्‍ट कर लिया जाएगा. ये पैसा वाहन के मूवमेंट के आधार पर लिया जाएगा. अभी सभी कम‍र्शियल वाहन व्‍हीकल ट्रैकिंग सिस्‍टम के साथ आ रहे हैं, वहीं पुराने वाहनों में जीपीएस इंस्‍टॉल करने के लिए सरकार कुछ योजना लेकर आएगी.’ जानकारी देते हुए गडकरी ने आगे कहा कि ऐसा होने से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल की आय में पांच साल में 1.34 ट्रिलियन तक का इजाफा हो जाएगा. इसका एक फ़ायदा यह भी होगा कि इससे डिजिटल लेनदेन में भी बढ़ोतरी होगी.

सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल तरीके से एसोचैम फाउंडेशन वीक 2020 का हिस्सा बने थे. इस कार्यक्रम में नितिन ने कहा कि, ‘इस्पात और सीमेंट मैन्‍युफैक्‍चरर्स के लिए एक दीर्घकालिक नीति की जरूरत है…एक समान नीति.’ बता दें कि गडकरी ने इससे पहले सीमेंट मैन्‍युफैक्‍चरर्स को संत-गांठ किए जाने के मामले में चेताया था.