Allowances Hike : कर्मचारियों में पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। उनके भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। जिसके साथ ही अपने बढे हुए भत्ते का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने एक समारोह में पुलिस कर्मियों के लिए विभिन्न भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया है।
बुधवार को इसकी औपचारिक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए आदेश के तहत उत्तराखंड में सहायक उप निरीक्षक को 1475 रुपए प्रति महीने की जगह 1575 रुपए पौष्टिक आहार भत्ता दिया जाएगा।

इतना बढ़ा भत्ता
हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को 1700 की जगह 1800 रूपए, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 1550 की जगह 1650 रुपए भत्ते प्रति महीने भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा इसकी घोषणा की गई थी। दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक समारोह में पुलिस कर्मियों के लिए विभिन्न भत्ते बढ़ाने का ऐलान किया था।
धुलाई भत्ता प्रति महीने 200 की जगह 300 रूपए
पुलिस कर्मियों के राजपत्रित अधिकारी कर्मचारियों को धुलाई भत्ता प्रति महीने 200 की जगह 300 रूपए मिलेगा। साथ ही एल्टीट्यूड भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। अभी तक 9000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान को प्रतिदिन के 200 के हिसाब से भत्ता दिया जाता था, जिसे अब बढ़कर 300 रूपए कर दिया गया है।
उत्तराखंड की धामी सरकार की ओर से विभिन्न भत्तों में बढ़ोतरी के आदेश जारी होने से पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। अब भत्तों में बढ़ोतरी से कर्मचारियों को सीधा मिलेगा। उनके वेतन में बढ़ोतरी देखी जाएगी।