हॉस्पिटल का बाबू सत्यनारायण सोनी उसी हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स से वेतन वृद्धि के नाम पर लंबे समय से पैसों की मांग कर रहा था। वर्तमान में वेतन वृद्धि की एरियर की रक़म जैसे ही नर्स के खाते में आई तो बाबू के मन में लालच आ गया और उसने 25 हज़ार रुपया की माँग कर डाली। यह रक़म नहीं देने पर एक बरस में रिटायर होने वाली स्टाफ़ नर्स के पेंशन गड़बड़ी करने व रिकवरी निकालने की धमकी दी। उपरोक्त रिश्वत की शिकायत पर फ़रियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक उज्जैन शैलेंद्र सिंह चौहान को की गई जिस पर उन्होंने निरीक्षक को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिस पर लोकायुक्त निरीक्षक बसन्त श्रीवास्तव की टीम ने आज कार्यवाही की।
देशमध्य प्रदेश

उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया बीमा हॉस्पिटल का बाबू

By Ayushi JainPublished On: July 16, 2021
