बंगाल शिक्षा घोटाले में ED की बड़ी कार्यवाही, TMC नेता सांतनु बैनर्जी को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: March 10, 2023

TMC नेता शांतनु बनर्जी को ED ने बंगाल शिक्षा घोटाले को लेकर गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर ED ने करीब 5 घंटे की पूछताछ की और उसके बाद TMC नेता शांतनु बनर्जी को अरेस्ट कर लिया। जानकारी के मुताबिक बता दें कुंतल घोष को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहले ही गिरफ्तार करने के बाद ही शांतनु बनर्जी से पूछताछ जारी की।

ED सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को शांतनु को बुलाया गया और फिर पूछताछ चालू की गई। जानकारी के लिए दें करीब सात घंटे तक पूछताछ चलती रही और पूछताछ के दौरान उनके असहयोग की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया। इससे पहले भी उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उनसे शिक्षा क्षेत्र में भर्ती भ्रष्टाचार के बारे में कई तरह की जानकारी ली गई थी।

Also Read – रंगपंचमी पर एक बार फिर बाबा महाकाल के दरबार में छाएंगी रौनक, हर्बल रंगों से खेली जाएंगी होली

बता दें कि हुगली तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता कुंतल घोष को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके बाद ED ने शांतनु बनर्जी से कई बार पूछताछ की थी। ED सूत्रों के मुताबिक, शांतनु को कुंदन के बारे में काफी जानकारी थी, लेकिन उसने सब नहीं बताया था। जांच अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं। शांतनु उनका जवाब जानता है। शांतनु बनर्जी को पिछले फरवरी में साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ED के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।