MP

डोंबिवली MIDC ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन, कंपनी के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, अब तक 11 की मौत

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 24, 2024

गुरुवार दोपहर डोंबिवली के एमआईडीसी स्थित केमिकल कंपनी का बॉयलर फट गया। जिस से इलाके में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है और 65 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एनडीआरएफ की टीम द्वारा देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आज शुक्रवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, आशंका है कि मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं।

इस बीच इस हादसे के मामले में एक और बड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी के मालिक अमुदान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मालती प्रदीप मेहता और मलय प्रदीप मेहता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

‘NDRF की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी’
डोंबिवली MIDC ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन, कंपनी के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, अब तक 11 की मौत

शुक्रवार सुबह से NDRF की टीम ने दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव अभियान शुरू हो गया। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। कल रात तक मरने वालों की संख्या 8 थी लेकिन आज सुबह से दुर्घटनास्थल पर मलबे से तीन और शव बरामद किए गए हैं। इसलिए मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है और मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

कल दोपहर हुआ विस्फोट इतना भीषण था कि कंपनी के आसपास की कई इमारतों की खिड़कियां भी टूट गईं। घर में लगे शीशे टूटने से कई लोग घायल भी हो गए। विस्फोट से भीषण आग लग गई, आग इतनी बड़ी थी कि दो किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती थी। आखिरकार दमकलकर्मियों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया।

‘पुरे इलाके में दुर्गंध फैल गई’

इस घटना से पुरे इलाके की कई इमारतें, घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में इलाके के स्थानीय लोगों के भी शामिल होने की खबर है। इस बीच जहां धमाका हुआ, उसके आसपास के इलाके में अब तेज दुर्गंध फैल गई है। इस केमिकल कंपनी के केमिकल की वजह से यह दुर्गंध फैली है और इससे यहां के निवासियों को काफी परेशानी हो रही है।