मोबाइल फटने से बड़ा हादसा, युवक की मौत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 4, 2021

जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक युवक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था इतने में अचानक उसका मोबाइल ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते युवक को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। उसके शरीर का आधा हिस्सा मोबाइल फटने से चिर चिर हो गया। गंभीर रुप से घायल हुए युवक को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया जहां उसकी मौत हो गई है।


आपको बता दे, घटना को लेकर बताया गया कि ग्राम छपरौड़ निवासी राम साहिल पाल पिता राम भवन पाल उम्र 28 वर्ष आज 7:30 बजे मोबाइल से बात करते समय मोबाइल अचानक फट गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाते समय ग्राम देवरी के पास युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।