भूपेंद्र पटेल संभालेंगे गुजरात की कमान, नरेंद्र तोमर ने किया ऐलान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 12, 2021

गांधीनगर। गुजरात के अगले सीएम का एलान हो गया है। आपको बता दें कि, भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। रविवार को गांधीनगर में विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र सिंह का नाम तय किया गया। बता दें कि भूपेंद्र सिंह गुजरात की घाटलोदिया सीट से विधायक हैं। भूपेंद्र भाई रजनीकान्त पटेल ने विधानसभा चुनाव 2017 में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट सीट से कांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया था।


ALSO READ: 19 सितंबर तक इन राशियों पर बप्पा की रहेगी विशेष कृपा, बनेंगे सभी बिगड़े काम

गौरतलब है कि, बीते दिन गुजरात में विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफे दे दिया था। जिसके बाद अगले मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए रविवार को विधायक बैथक होने वाली थी। लेकिन इससे पहले, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि विधायक दल का नेता “लोकप्रिय, मजबूत, अनुभवी और सभी को स्वीकार्य होना चाहिए। उन्होंने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि वह इस चरण में किसी का नाम नहीं लेंगे और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व नए मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय लेगा। यह पूछ जाने पर कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर कौन सबसे योग्य है, पटेल ने रविवार को कहा कि नेता को “लोकप्रिय, मजबूत, अनुभवी और सर्व स्वीकार्य होना चाहिए।”