भोपाल में 24 जुलाई से लगेगा 10 दिन का लॉकडाउन, जरुरी सुविधाओं की मिलेगी छूट

Akanksha
Published on:

भोपाल: कोरोना के मामलों की रफ़्तार बढ़ती ही जा रही है। वही प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 जुलाई से लॉकडाउन लागु होने जा रहा है।राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि लॉकडाउन 24 जुलाई रात 8 बजे से लागू होगा। लॉकडाउन 24 जुलाई से 10 दिन तक जारी रहेगा।

बता दे की बुधवार को भोपाल में 196 नए मरीज मिले जो की चार महीनो में सबसे बड़ी संख्या है। साथ ही 3 दिन पहले ही राजधानी भोपाल में 155 नए रिकॉर्ड दर्ज हुए थे। अब प्रदेश में 5 हजार 63 हज़ार पर कोरोना का आंकड़ा पहुच गया है। जिसे देखते हुए शिवराज सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया। साथ ही अब राजधानी में आवागमन के लिए फिर से E-PASS जारी किये जाने का आदेश मिला है।

गृह मंत्री ने सबसे आग्रह किया है कि सभी लोग 10 दिन का राशन लेकर रख ले। साथ ही इस दौरान मेडिकल सेवा, दूध की दुकानें, सरकारी राशन की दुकानें नियमानुसार खुली रहेंगे। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में आना और जाना दोनों ही प्रतिबंधित रहेगा।