भोपाल : तेज आंधी में फंसा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्लेन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 27, 2024

MP News : मध्यप्रदेश में बदलते मौसम के बीच एक बड़ी खबर भोपाल से सामने आ रही है, जिसके मुताबिक भोपाल में तेज हवा-आंधी के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्लेन फंस गया. उसके बाद उनका प्लेन भोपाल में लैंड नहीं हो पाया और उन्हें वापस दिल्ली रवाना होगा पड़ा.



बता दे कि बीतें दिनों से एमपी में लगातार बारिश होने के आसार नजर आ रहे है. इसके साथ ही मौसम में बदलाव भी देखने को मिल रहे है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार से प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्से की कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है. इसी तरह 27 फरवरी से पश्चिमी हिस्से में भी हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है.