मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर,आरोपी ने किया यह पोस्ट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 20, 2021
narottam mishra

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है। उनकी इस फेक आईडी से आरोपी ने कई पोस्ट भी किये है लेकिन अभी तक गृह मंत्री ने इस पर किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। उन्होंने इस मामले में कहा है कि वो संबंध में कानूनी राय ले रहे हैं, फिर इस बार आगे की कार्रवाई करेंगे।


यह है पूरा मामला
एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का फ़र्ज़ी फेसबुक पेज के माध्यम से एक शायरी शेयर की है। शेयर की हुई शायरी में लिखा है कि ‘शीशा कमजोर बहुत होता है पर सच दिखाने से पीछे नहीं हटता’ यह शायरी मकर संक्रांति के मौके पर पत्रकारों को दिए लंच का हवाले देते हुए पोस्ट की गई है।

गृह मंत्री का बयान
इस मामले में गृह मंत्री ने बयान देते हुए कहा है कि मेरी फ़र्ज़ी प्रोफाइल बनाकर शेर को शेयर किया गया है। मैं अभी इस मामले में कानूनी राय मशविरा कर रहा हूं, और अगर जरुरत पड़ी तो आगे इस मामले कि कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि “मैं अभी इस मामले को लेकर कानूनी राय ले रहा हूं. यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में आगे कोई कदम उठाया जाएगा।”