GIS का आज दूसरा दिन, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की ये बड़ी घोषणा

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 25, 2025

Bhopal Global Investor Summit 2025 LIVE : भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) आज समाप्त होगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किया था, जिसमें अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और कई अन्य राष्ट्रीय-आंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों ने भाग लिया था।

समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और निवेशक भी शामिल होंगे। इस समिट से मध्य प्रदेश को नई दिशा मिलेगी, जिसमें 50 देशों के 20 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। इससे राज्य में बड़े निवेश की उम्मीद है। हर अपडेट के लिए जुड़े रहें Ghamasan.com के साथ…