कोलकाता से सूरत जा रही फ्लाइट की भोपाल में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 17, 2021

कोलकाता से सूरत के लिए उड़ान भरी इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर कराई गई। इस इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नई आया है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार पायलट को फ्लाइट में तकनीकी होने का शक हुआ, जिसके चलते पायलट ने अपनी समझदारी दिखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला लिया। नजदीकी एयरपोर्ट भोपाल होने के कारण पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलने के बाद पायलट ने तुरंत ही फ्लाइट को राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया। फ्लाइट को चेक करने के बाद सूरत के लिए रवाना कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मान के इंजन से कुछ आवाज आ रही थी जिसके कारण पायलट को तकनीकी खराबी होने की आशंका हुई।