भोपाल: डायल-100 का 625 करोड़ से अधिक का टेंडर हुआ निरस्त, नए सिरे होगी टेंडर प्रक्रिया

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 19, 2021

भोपाल: डायल-100 का 625 करोड़ से अधिक के टेंडर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यह टेंडर निरस्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, टेंडर की प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू किया जाएगा. फिलहाल 70 से 80 लाख प्रतिमाह यानी छह महीने तक दौड़ती रहेंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायल-100 के 625 करोड़ से अधिक के टेंडर में जीवीके ईएमआरआई और अशोका बिल्डकाॅन ने हिस्सा लिया था. अशोका बिल्डकाॅन कंपनी पर छत्तीसगढ़ से संबंधित फर्जी दस्तावेज लगाकर टेंडर लेने के आरोप लगे थे. अशोका बिल्डकाॅन का टेंडर लगभग पास हो गया था. लेकिन फर्जी दस्तावेजों से टेंडर हथियाने की बात मंत्रालय से लेकर सरकार तक पहुंची गई. जिसके बाद बवाल मच गया. वहीं अब सरकार ने नए सिरे से टेंडर जारी करने के आदेश दिए है. जल्द टेंडर प्रक्रिया की निविंदाएं होगी.