भोपाल: राजधानी में क्रिसमस सेलिब्रेशन में बैले डांसर झूम कर नाची। दरअसल, इस डांसर को K2 क्लब & लाउंज में हो रहे क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बुलवाया गया था। जिसके बाद सुचना मिलते ही कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इन दोनों क्लब, K2 क्लब & लाउंज का लाइसेंस किया निरस्त कर दिया। क्योंकि क्रिसमस के दिन देर रात तक पार्टी चल रही थी। बता दे, क्रिसमस सेलिब्रेशन के दिन बैले डांसर का नाच गाना देर रात चल रहा था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी ने देर रात इसको लेकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान बिना बैच नंबर की अवैध शराब भी बरामद की गई। साथ ही बैल डांसर को भी डांस करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद आज कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिए।
देशमध्य प्रदेश

भोपाल: क्रिसमस के लिए मुंबई से बुलवाई गई थी बैले डांसर, क्लब का लाइसेंस निरस्त

By Ayushi JainPublished On: December 26, 2020
