Bhojshala Case: HC ने कहा SC के दिशानिर्देशों का इंतजार करे, सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई 30 जुलाई को संभावित

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 22, 2024

Bhojshala Case: मध्य प्रदेश के धार की पुरातात्विक भोजशाला मामले में इंदौर खंडपीठ ने सुनवाई पूरी की है और मामले को आगे बढ़ा दिया है। उच्च न्यायालय ने इसे सुप्रीम कोर्ट में लंबित रखा है और सर्वे रिपोर्ट के क्रियान्वयन पर रोक लगाई है, अतः जब तक सुप्रीम कोर्ट अपनी रोक नहीं हटाता, तब तक हाईकोर्ट सभी पक्षों को सुनने की स्थिति में नहीं होगी।

भोजशाला मामले में सोमवार को इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आने दीजिए। इसके बाद एएसआई रिपोर्ट पर सुनवाई होगी। इस दौरान हिंदू पक्ष की ओर से एडवोकेट शंभू कुमार जैन और मुस्लिम पक्ष की ओर से एडवोकेट सलमान खुर्शीद ऑनलाइन जुड़े। खुर्शीद ने एएसआई सर्वे रिपोर्ट पढ़ने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा।

मुस्लिम पक्ष के वकील सलमान खुर्शीद ने हाईकोर्ट से मांग की कि रिपोर्ट की बड़ी समय लेने के लिए 4 सप्ताह की अवधि दी जाए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई की उम्मीद 30 तारीख को है। हाईकोर्ट ने इस पर यह उल्लेख किया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक हटाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सभी पक्षों की बेसब्री से इंतजार है कि अगली सुनवाई कब होगी, और अब सभी की नजरें 30 तारीख को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर हैं। इस जानकारी को हिंदू फ्रेंड फॉर जस्टिस के याचिकाकर्ता आशीष गोयल और हिंदू पक्ष के वकील शिरीष दुबे ने दी है।