आगरा पहुंची ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, प्रियंका, राहुल, अखिलेश यादव ने भरी हुंकार, बोले- बीजेपी हटाओ, देश बचाओ

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 25, 2024

यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात बनते ही दोनो पार्टियां दम दिखाने लगे है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज आगरा पहुंची जहां अखिलेश यादव भी इस दौरे में शामिल हुए . इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है. हम इस नफरत को मोहब्बत से हटाएंगे.

न्याय यात्रा में आगरा पहुंचे अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित किया. उन्होनें कहा कि हमारा एक ही संदेश है, बीजेपी हटाओ, देश बचाओ, संकट हटाओ. उन्होंने कहा कि हम जय जवान, जय किसान का नारा लगाते हैं. लेकिन बीजेपी के लोग भारत माता की जय बोलने से थकते नहीं है. उन्होंने कहा कि सोचो जिस देश का किसान दुखी है, नौजवान के सपने तोड़े जा रहे हैं, युवाओं का भविष्य न हो, उनके पास रोजगार न हो. युवा डिग्री जलाकर आत्महत्या कर रहा है.

आगरा पहुंची 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', प्रियंका, राहुल, अखिलेश यादव ने भरी हुंकार, बोले- बीजेपी हटाओ, देश बचाओ

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि एक साल पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चली. हम समंदर के तट से चले और हिमालय तक हमारी यात्रा पहुंची. तब ये मैसेज सामने आया कि हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये देश नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है. हमारी पहली लड़ाई नफरत को खत्म करने की है. नफरत को मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है.

आगरा का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा शहर दुनिया में जाना जाता है. मुझे इस बात की खुशी है कि ये मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं और यह पूरा शहर मोहब्बत का शहर है. जितनी मोहब्बत भर सकते हैं, भरकर ले जाइए और पूरी यात्रा में बांटते चले जाइए.अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है. संविधान बचाने की चुनौती है.