चंडीगढ़ : आज भारत बंद के बीच देशभर में काफी हंगामा देखने को मिला है. किसानों के साथ ही विपक्ष ने भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है. कहीं आगजनी हुई तो कहीं सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की गई. वहीं चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के दफ़्तर का घेराव करने के दौरान जमकर हंगामा मचाया. आज भारत बंद के बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला.
भारतीय जनता पार्टी के दफ्तार का घेराव करने आए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसा दी. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय के घेराव के लिए पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे प्रदर्शनकारियों के बीच अफरा-तफ़री का माहौल पैदा हो गया. किसान आंदोलन और भारत बंद के समर्थन में किसान और नौजवान एकता के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय को घेरने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उन्हें इसमें कामयाब नहीं होने दिया.
चंडीगढ़ के सेक्टर 33 से जब विरोध प्रदर्शन सेक्टर 34 में भाजपा कार्यालय तक पहुंचने लगा तो स्थिति बिगड़ने लगी और प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, हालांकि वे नहीं माने और बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे. स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख पुलिस ने पानी की बौछार की, हालांकि किसान और नौजवान एकता के सदस्य नहीं रुके. ऐसे में पुलिस ने उन पर लाठियां बरसा दीं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक कार को भी अपना निशाना बनाया और उसमे तोड़फोड़ की.