कई राज्यों में दिख रहा भारत बंद असर, पंजाब और यूपी में लगा लंबा जाम

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 27, 2021

नई दिल्ली: आज यानी सोमवार को किसानों ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर भारत बंद का ऐलान किया है. इसका असर कई राज्‍यों में देखने को मिल रहा है. किसानों का कहना है कि वह दिल्‍ली जाने वाले सभी बॉर्डर को बंद करेंगे. इसे लेकर दिल्‍ली पुलिस तो सतर्क है ही, साथ ही पंजाब और उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने भी भारत बंद को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि शहर की सीमा पर मौजूद आंदोलनस्‍थलों से किसी भी प्रदर्शनकारी को दिल्‍ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि भारत बंद के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट को मजबूत किया गया है. इंडिया गेट और विजय चौक समेत सभी महत्वपूर्ण इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. दिल्ली को सीमावर्ती इलाकों के गांवों से जोड़ने वाली सभी सड़कों की कड़ी जांच की जाएगी.