Bengal Results: जश्न में डूबे TMC कार्यकर्ता, ममता के घर के बाहर खेली होली

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 2, 2021

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में मतदान के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है, जिसमें बंगाल चुनाव के सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं और TMC लगभग 200 सीटों पर आगे बढ़ चुकी है. रुझानों के नतीजों के आते ही पार्टी के कार्यकर्त्ता जश्न मनाते हुए नजर आ रहे है.Bengal Results: जश्न में डूबे TMC कार्यकर्ता, ममता के घर के बाहर खेली होलीमिली रिपोर्ट्स के मुताबिक रुझानों से कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक बेहद खुश हैं और उन्होंने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. वहीं  दूसरी ओर टीएमसी समर्थक ममता बनर्जी के घर के सामने इकट्ठा होकर हरे रंग के गुलाल से होली खेलते हुए नजर आ रहे है…Bengal Results: जश्न में डूबे TMC कार्यकर्ता, ममता के घर के बाहर खेली होली