बंगाल: विवादित बयान को लेकर मुश्किल में फंसे मिथुन चक्रवर्ती, कोलकाता पुलिस ने की पूछताछ

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 16, 2021

बॉलीवुड एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवाती बढ़ती दिखाई रही हैं. दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती से कोलकाता पुलिस उनके एक बयान को लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उनके विवादास्पद भाषण को लेकर कोलकाता पुलिस ने वर्चुअल पूछताछ की. उनके भाषण को भड़काने वाला बताते हुए माणिकतला में एफआईआर दर्ज की गई थी.

माणिकतला पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया है कि सात मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद आयोजित रैली में चक्रवर्ती ने ‘ मारबो एकहने लाश पोरबे शोशाने’ (तुम्हें मारूंगा तो लाश श्मशान में गिरेगी) और ‘ एक छोबोले चाबी’ (सांप के एक दंश से तुम तस्वीर में कैद हो जाओगे) संवाद बोले, जिसकी वजह से राज्य में चुनाव के बाद हिंसा हुई.