बंगाल में तेज हुई सियासत, ममता सरकार को लगा एक और बड़ा झटका

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 22, 2021

पश्चिम बंगाल एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं चुनाव के करीब आते ही नेताओं की खेमा बदलने का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को ममता सरकार के एक और मंत्री ने अब अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता सरकार में वन मंत्री राजीव बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा ममता बनर्जी को भेज दिया है।

उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना उनके लिए गर्वदायी रहा। वह इस मौके के लिए सभी का धन्यवाद देते हैं।’  बंगाल में तेज हुई सियासत, ममता सरकार को लगा एक और बड़ा झटका