श्मशान घाट के बाहर लगाए गए बैनर, विवाद होते ही रातों रात हटाए

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 2, 2021

उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लगातार यहां की स्थति बेकाबू होती नजर आ रही है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से लोगों को झूझना पड़ रहा है। ऐसे में हर दिन मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसी बीच उत्तरप्रदेश के श्मशान घाटों से अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहते है जो लोगों को और डरा देते है इसको देखते हुए अब प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। अब प्रशासन का भी ध्यान मौतों को रोकने से ज्यादा आंकड़े छिपाने पर है।

ऐसे में प्रशासन श्मशान घाटों के बाहर बड़े-बड़े बैनर लगा रहा है, जिसमें चेतावनी लिखी है कि यहां फोटो या वीडियो लेना दंडनीय अपराध है। जानकारी के मुताबिक, ये मामला गोरखपुर का है। यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ सांसद रहे हैं। यहां के श्मशान घाटों के बाहर नगर निगम की तरफ से बैनर टांग दिए गए हैं। इन बैनरों पर लिखा है कि यहां पर तस्वीरें लेना दंडनीय अपराध है। बता दे, नगर निगम ने ऐसे एक-दो बैनर नहीं, बल्कि कई बैनर लगा रखे है।

जिनपर लिखा है शवदाह गृह पर पार्थिव शरीर का दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया जा रहा है। कृपया फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी ना करें। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। बता दे, प्रशासन द्वारा ये बैनर लगा कर ये जताने की कोशिश की गई है कि अगर आपने यहां पर तस्वीरें ली तो पकड़े जाने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। लेकिन इन बैनरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई और सरकार की आलोचना शुरू हुई, तो रातों रात इन बैनरों को हटा दिया गया।