लाड़ली बहनों के खाते से बैंकों पर सेवा शुल्क काटने के लिए होगी कार्यवाई, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 1, 2024

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि ऐसे बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की महिलाओं के खाते से सेवा शुल्क काटेंगे। 30 सितंबर की डेडलाइन महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर खत्म हो गई है।

राज्य सरकार की तरफ से आने वाले कुछ दिनों में लाड़ली बहन योजना की एक और स्कीम जारी की जाएगी। ऐसे में अगर बैंकों ने योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के खाते से योजना के पैसों में से किसी भी प्रकार का शुल्क काटा, तो उन बैंकों पर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, ईसीएस जनादेश रिटर्न, चेक रिटर्न चार्ज करके कुछ बैंक न्यूनतम शेष राशि महिलाओं के बैंक खाते से लाभ राशि में से शुल्क काट रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि ऐसे बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।