बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में कटौती के बाद अपने होम और कार लोन समेत सभी खुदरा कर्ज की ब्याज दर में 0.25% की कमी की है। इस कदम से बैंक के कस्टमर्स को राहत मिलेगी, और ब्याज दरों में यह कमी कर्ज लेने में और भी सहूलियत प्रदान करेगी।
होम लोन हुआ सस्ता
बीओएम ने होम लोन के लिए बेंचमार्क दर को घटाकर 8.10% कर दिया है, जो अब बैंकिंग उद्योग में सबसे कम ब्याज दरों में से एक है। वहीं, कार लोन की ब्याज दर 8.45% हो गई है। इसके अलावा एजुकेशन लोन और रेपो से जुड़ी ऋण दरों में भी 0.25% की कमी आई है।

प्रोसेसिंग फीस में भी छूट
बीओएम ने पहले ही होम और कार लोन की प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है। यह कस्टमर्स के लिए एक और राहत का संकेत है, क्योंकि अब उन्हें लोन लेने पर कम ब्याज दरों के साथ प्रोसेसिंग फीस का भी भार नहीं उठाना पड़ेगा।
इंटरनेशनल बैंकिंग की शुरुआत
इसके साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र को GIFT सिटी में एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में बैंकिंग यूनिट स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। यह शाखा भारत से ऑफशोर बैंकिंग ऑपरेशन करने वाली बैंक की पहली इंटरनेशनल शाखा होगी। इससे बैंक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यापार का विस्तार करने और विशेष बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।