रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र में अतिथियों को भेजी जा रही बाल राम की तस्वीर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 4, 2024

अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा देशभर से विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है, जिसमें देश के 6000 से अधिक विशेष अतिथियों को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार इनमें 4000 संत और 2200 अन्य मेहमान हैं।

निमंत्रण पत्र की खासियत: निमंत्रण पत्र के कवर पर श्रीराम के बाल स्वरूप की तस्वीर है, जो रामलला के प्रतिष्ठा समारोह को दर्शाती है। इस निमंत्रण को बेहद पेशेवर तरीके से डिजाइन किया गया है और यहाँ धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ QR कोड भी दिया गया है। अतिथियों के लिए गाड़ी पार्किंग की जगह और समारोह की अवधि भी शामिल की गई है।

निमंत्रण में शामिल वस्तुएं: निमंत्रण पत्र में विभिन्न भेंटें शामिल हैं। इसमें श्री जन्मभूमि मंदिर की तस्वीर, पीला अक्षत, वाहन पास, संकल्प संपोषण पुस्तिका, और समारोह की जानकारी वाला कार्ड शामिल है।

प्रत्येक अतिथि के लिए यह भेंटें शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक 5 भेंटे श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा देशभर से विशिष्ट अतिथियों को भेंट दी जा रही है।